IND vs BAN Test : भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। फैंस इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया 48 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उनरने वाली हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अंक तालिका को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज जीतना काफी अहम है। सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। दूसरी ओर नजमुल हुसैन शंटो बांग्लादेश की कमान संभाले हुए हैं। आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 मैच ड्रॉ रहे। बांग्लादेश भारत के खिलाफ अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। लेकिन बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी।
सितंबर19-23: भारत vs बांग्लादेश, पहला टेस्ट, एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, 9:30 AM
सितंबर 27-Oct 1: भारत vs बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट , ग्रीन पार्क कानपुर, 9:30 AM
भारत (पहला टेस्ट): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन जेड, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन कुमेर दास (विकेटकीपर), तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले स्पोर्ट्स18 चैनल पर मैच लाइव देखे जा सकते हैं। इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में 'Jio Cinema' पर बिलकुल फ्री में होगी।