IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 06 अक्टूबर को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने ये मुकाबला बेहद ही आसानी से जीत लिया। मैच में किसी भी वक्त ऐसा नहीं लगा बांग्लादेश टीम इंडिया के लिए चुनौती बनी हो। भारत ने यह मुकाबला सिर्फ 11.5 ओवर में अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में 132/3 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे टीम इंडिया ने इतनी जल्दी जीत हासिल की। सूर्या ने कहा कि हमने सिर्फ अपनी स्किल को बैक किया। इसके साथ ही उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि गेंदबाजी का ज्यादा विकल्प होना अच्छा सिरदर्द है। इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी मानी की अभी टीम में और सुधार की जरूरत है।
सूर्यकुमार ने कहा, "हमने सिर्फ अपनी स्किल को बैक करने की कोशिश की और हमने टीम मीटिंग में जो फैसले लिए, वो काम कर गए। जिस तरह से लड़कों ने नए मैदान पर खेलते हुए चरित्र दिखाया और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह शानदार था। जब आप मैदान पर हो तो यह एक अच्छा सिरदर्द है कि किसे बॉलिंग देनी है। जब भी आपके पास अतिरिक्त विकल्प है, तो यह अच्छा है। हर मैच में आप कुछ नया सीखते हैं।अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां सुधार की जरूरत है। हम बैठेंगे और अगले गेम में इसके बारे में बात करेंगे।"
भारत ने रविवार को खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 49 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 8.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की जीत में हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने महज 16 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा संजू सैमसन ने 29 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 29 रन बनाए। नितीश कुमार रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।