IND vs ENG 3rd Test Day 2 : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। इस तरह इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से 238 पीछे चल रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। भारत ने दूसरे दिन का खेल 326 रन से शुरु किया था।
That's Stumps on Day 2 in Rajkot!
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
England move to 207/2, trail by 238 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qZgkVvcNg7
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड के लिए बल्लेबाज बैन डकैट और जो रूट नाबाद लौटे। बैन डकैट 133 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जो रूट 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। रवि अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। रवि अश्विन ने ओपनर जैक क्राउली को पवेलियन वापस भेजा। इसके साथ ही रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकटों का आंकड़ा भी छू लिया है। जैक क्राउली ने टीम के लिए 15 रन बनाए। ओली पोप 39 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
टीम इंडिया की बात करें तो, भारत की पहली पारी 445 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 326 रनों से आगे खेलना शुरू किया था। बल्लेबाज रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव आज कुछ खास नहीं कर सके और जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने खेल को आगे बढ़ाया और टीम 445 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय खेली है। रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली। जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 112 रन बनाए। इसके अलावा टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 62 रनों की शानदार पारी खेली।