IND vs ENG 5th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 से अपराजेय बढ़त बना ली है। भारत पहले ही यह सीरीज अपने नाम कर चुका है, लेकिन आखिरी टेस्ट को टीम इंडिया हल्के में नहीं ले सकती। क्योंकि इस टेस्ट को जीतने से टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में स्थिति और मजबूत होगी और टीम की फाइनल में पहुंचने की संभावना और भी ज्यादा प्रभल हो जाएगी। इसी को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे।
धर्मशाला टेस्ट के लिए बुमराह की टीम में वापसी हो चुकी है, ऐसे में यह तो तय है कि किसी एक खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। धर्मशाला की पिच पर निभर्र करता है कि टीम में कितने स्पिनर होंगे या कितने तेज गेंदबाज को टीम में रखा जाता है। इस टेस्ट सीरीज में अब तक स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। दोनों ही टीम ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में 3-4 स्पिनरों को मैदान में उतारा है। लेकिन धर्मशाला की पिच काफी अलग है और यहां अभी मौसम ठंड होगा। ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बुमराह की टीम में वापसी के बाद मैनेजमेंट को कुलदीप यादव या आकाश दीप में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में रखना होगा।
रणजी की बात करें तो धर्मशाला मैदान में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली है। तेज गेंदबाजों ने 160 में से 120 विकेट लिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आखिरी टेस्ट में सीमिंग की स्थिति बनी रह सकती है और ऐसे में टीम इंडिया कम से कम तीन सीमर्स के साथ मैदान में जाना चाहेगा। अगर टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों को टीम में जगह देती है तो स्पिनर को बाहर जाना होगा। अब देखना ये है कि कुलदीप यादव या आकाश दीप में किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है।