IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड 97 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की टी20 में रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है। भारत की इस जीत में अभिषेक शर्मा का काफी अहम किरदार था। उन्होंने इस मैच में 135 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकाड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में…
अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, रोहित के नाम एक टी20 मैच में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड था। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच में 10 छक्के लगाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 13 छक्के लगाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 54 गेंदों पर 135 रन ठोक डाले, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। वो टी20 में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं, उन्होंने टी20 के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत टीम को विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद मिली।
मैच के बाद अभिषेक ने कहा कि “ये एक खास उपलब्धि है। देश के लिए खेलना, हमेशा एक शानदार एहसास होता है। जब मैं देखता हूं कि मेरा दिन है, तो मैं हमेशा पहली गेंद से ही आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं और जिस तरह से कोच और कप्तान ने पहले दिन से ही मेरे साथ व्यवहार किया है। वे हमेशा से यही इरादा चाहते थे, उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे मेंटर युवराज सिंह आज खुश होंगे। वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाज़ी करूं, और मैंने इसे लागू करने की कोशिश की है।”
BCCI Central Contract : बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, इन खिलाड़ियों ...
IPL 2025 : अभिषेक शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, इन दो ...
Abhishek Bachchan’s Dance Drama Be Happy Gets A Release Date, Details On When And Where ...
Abhishek Bachchan Birthday: Net Worth, Upcoming Projects And Unknown Facts ...