IND vs ENG : टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेहद कम समय में ही अपनी एक खास जगह बना चुके हैं। हाल ही में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में काफी किफायती भी साबित हुए हैं। उनके पास ये काबिलियत है कि वो किसी भी समय गेम को पलट सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने खुद को साबित किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिली है। फैंस को अब फिर एक बार उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अर्शदीप सिंह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
अर्शदीप सिंह टी20 इतिहास रचने के कगार पर हैं। उन्होंने अब तक 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 95 विकेट लिए हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में 5 और विकेट ले लेते हैं, तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड किसी भारतीय गेंदबाज के नाम नहीं है। इतना ही नहीं, अगर वो दो और विकेट ले लेते हैं तो वो युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अब तक 96 विकेट और वनडे क्रिकेट में 12 विकेट चटकाए हैं। टी20 विश्व कप 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, उन्होंने 17 विकेट लेकर भारत को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।