IND vs ENG 3rd T20 : भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम इस सीरीज में पहला और दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी है। अब भारतीय टीम की नजरें तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अर्शदीप अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो अभी तक कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। दरअसल, उन्होंने अब तक 62 टी20 मैचों में 98 विकेट लिए हैं। अगर वे इस मैच में दो और विकेट ले लेते हैं, तो वे भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। यह एक ऐसा कारनामा है जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने हासिल नहीं किया है। अर्शदीप के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं।
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई। इस चोट के कारण उन्हें अब इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। बीसीसीआई ने बताया है कि नीतीश बेंगलुरु में बीसीसीआई के एक्सीलेंस सेंटर में जाकर अपना इलाज करवाएंगे और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगभग चार हफ्ते लग सकते हैं। उनकी जगह टीम में शिवम दुबे को शामिल किया गया है।
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती हर्षित राणा, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, रेहान अहमद, जैकब बेथेल, गस एटकिंसन।