IND vs ENG : भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराते हुए सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है। इस मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर खुद को साबित किया। उन्होंने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और चार छक्के भी लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में…
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच हार्दिक पांड्या के लिए काफी खास रहा। पांड्या ने चौथे टी20 मैच में अपने टी20 करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। पांड्या अब टी20 में 1500 से ज्यादा रन बनाने, 50 से ज्यादा विकेट लेने और पांच टी20 अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा कर चुके हैं। पांड्या ने अपने टी20 करियर में अब तक 1803 रन बनाए हैं और 94 विकेट लिए हैं।
पांड्या ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, हार्दिक पांड्या अब भारत की तरफ से टी20I प्रारूप में 16 से 20 ओवर्स के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। पांड्या ने भारत के लिए अब तक टी20I प्रारूप में 16 से 20 ओवर्स के बीच कुल 1068 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.23 का रहा है, जो कि बेहद शानदार है। वहीं, विराट कोहली ने इन ओवर्स के दौरान भारत के लिए टी20 प्रारूप में 192.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 1032 रन बनाए थे। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने उनसे ज्यादा रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं। उन्होंने 152.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 1014 रन बनाए थे।