Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये पहले वनडे मैच में भारत ने 10 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, भारत की इस जीत के बावजूद भी उस मैच के दौरान एक ऐसा घटना घटित हुई, जिसने न केवल भारतीय खिलाडियों और फैंस को उदास कर दिया था, बल्कि चिंता में भी डाल दिया।
दरअसल, भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने जब स्टेडियम के पार एक छक्का लगाया, तो वह बॉल जाकर दर्शकों में बैठी एक छोटी बच्ची को जा लगी। जिसके बाद वह बच्ची दर्द से रोने लगी। हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। रोहित शर्मा ने तुरंत बच्ची के इलाज के लिए डॉक्टर को देखने का इशारा किया। जिसके बाद इंग्लैंड के फिजियोथेरेपिस्ट फौरन बच्ची के इलाज के लिए भागते दिखाई दिए।
हालांकि, बाद में खबर आई कि बच्ची को ज्यादा चोट नहीं लगी है और वो पूरी तरह से ठीक है। वहीं, इस बच्ची का नाम मारी साल्वी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 6 साल है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें चल रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मारी साल्वी के पिता का नंबर लिया है।
इसके अलावा मैच के समाप्त होने के बाद रोहित खुद बच्ची से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके पास चॉकलेट और टेडी बियर भी था। रोहित शर्मा का पहले बच्ची के इलाज के डॉक्टर को भेजने की बात कहना और अब उसके पिता से नबंर लेने के बाद से उनके इस अंदाज और अच्छे व्यवहार के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
दुसरी ओर, रोहित शर्मा एक अलावा इंग्लैंड की टीम ने भी दरियादिली दिखाते हुए मीरा को इंग्लैंड टीम की एक जर्सी गिफ्ट के रूप में दी है। जिसका फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और ऐसे में इंडियन फैंस इंग्लैंड की तरफ से भेजी गयी इस जर्सी के बाद विदेशी टीम की काफी सराहना कर रहे है।