India vs England Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 22 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजे से खेला जाना है। इस मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है, जबकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन टॉस के समय तय होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
भारतीय क्रिकेट टीम में रिंकू सिंह की जगह पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में प्राथमिकता दे रहे हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी ये रणनीति रहती है तो रिंकू सिंह का प्लेइंग इलेवन जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। टीम में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाजों की वापसी होना लगभग तय है और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा का नाम भी सामने आ रहा है। ऐसे में रिंकू सिंह का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
रिंकू सिंह का टीम में जगह बनाना इसलिए भी मुश्किल हो गया है क्योंकि ऑलराउंडर के रूप में नीतीश रेड्डी मौजूद है। टीम में पहले से ही अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर स्पिनर हैं, और वरुण चक्रवर्ती स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में स्पिन और बैटिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।