IND vs NZ : भारतीय टीम का 2 मार्च को न्यूजीलैंड से आमना-सामना होगा। ग्रुप-ए की ये दोनों टीमें पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन देखना ये है कि इस आखिरी ग्रुप मैच को जीतकर कौनसी टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहती है। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मैच जीता है। ऐसे में रविवार का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। भारत ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जिसमें कोहली ने शानदार शतक जड़ा था। यह कोहली के वनडे करियर का 51वां शतक था। वनडे में कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में कोहली अब सचिन के खास क्लब का हिस्सा बनने वाले हैं।
कोहली अब वनडे फॉर्मेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही, उनके 300 वनडे मैच पूरे हो जाएंगे, जो एक शानदार कीर्तिमान है। उनसे पहले, सिर्फ छह भारतीय खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है, जिनमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह शामिल हैं। सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं, जबकि धोनी ने 347 मैच खेले हैं। युवराज सिंह ने 301 मैच खेले हैं, और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही युवराज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली 300 वनडे मैच पूरा करने के साथ-साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। अगर वो इस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 149 रन बना लेते हैं, तो वो वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। अभी उनके नाम 14085 रन हैं, जबकि कुमार संगकारा ने 14234 रन बनाए हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 18426 रन हैं। कोहली जिस शानदार फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए वो आसानी से संगकारा को पीछे छोड़ सकते हैं।