IND vs SA 3rd T20I : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में बुधवार 13 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। खासकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में अभिषेक शर्मा को टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका अपने पिछले मैच का दमदार प्रदर्शन को दोहराने के लिए इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए जानते हैं कि सेंचुरियन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
सेंचुरियन के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक केवल एक ही टी20 मुकाबला खेला गया है। ये मुकाबला साल 2018 में खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे के धमाकेदार 79 रन और एमएस धोनी के तेजतर्रार 52 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 188 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लग रहा था कि भारत इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। हेनरिक क्लासन ने महज 30 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों की धड़कनें बढ़ा दीं। पॉल डुमिनी ने भी 64 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आखिरकार, दक्षिण अफ्रीका ने 8 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि इसने उन्हें सीरीज में बढ़त दिला दी थी।
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए सेंचुरियन का मैदान टी20 फॉर्मेट में कुछ खास रास नहीं आता है। टीम ने अब तक इस मैदान पर कुल 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 6 में ही जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इस मैदान पर खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए खिलाफ खेलते हुए प्रोटियाज टीम ने 259 रन को बेहद ही आसानी से चेज कर लिया था।