Independence Day 2020: आजादी के जश्न के लिए तैयार है लाल किला, हर साल से ऐसे अलग होगा स्वतंत्रता दिवस - Watch Video

14 Aug, 2020

Independence Day 2020: Coronavirus संकट के बीच शनिवार को भारत में 74th Independence Day मनाएग। इस भव्य समारोह के लिए लाल किले पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। लाल किले की प्राचीर से PM Narendra Modi कल तिरंगा फहराएंगे। Coronavirus के कारण इस बार Independence Day समारोह में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। कोरोना से खौफ और उससे सतर्कता का आलम ये है कि छोटी छोटी बातों का भी ख़्याल रखा जा रहा है। 15 अगस्त के कार्यक्रम को देखते हुए बड़े वाहनों के रूट डायवर्ट कर सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में भी अहम बदलाव किए गए हैं। इस साल प्रधानमंत्री समेत लाल किले पर मौजूद सभी अतिथि और अन्य लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आएंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। वहीं लाल किले की प्राचीर तक पहुंचने के दौरान PM Narendra Modi जिन जगहों पर हाथ टच कर सकते हैं उन तमाम जगहों पर वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए खास तरह की कोटिंग की गई है। इसमें लाल किले की प्राचीर पर सजा मंच और वहां तक पहुंचने के रास्ते में लगी रेलिंग भी शामिल है। समारोह में मौजूद स्टाफ पीपीई किट पहने हुए होगा। लाल किले पर सुरक्षा में तैनात पुलिस पीपीई किट पहनकर रहेगी। वीवीआईपी वाहनों की पार्किग की व्यवस्था मंच के पीछे की जा रही है। वहीं पदाधिकारियों के वाहन पार्किग की व्यवस्था नीलांबर पीतांबर पार्क के पास के समीप की गई है। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आने वाले 140 मेहमानों में कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नौकरशाह और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश शामिल होंगे। इस बार किसी भी वीआईपी के पति या पत्नी को आमंत्रित नहीं किया गया है और अधिकांश मेहमानों को प्राचीर से नीचे बैठाया जाएगा। पिछले साल प्राचीर पर करीब 800-900 मेहमान थे। इनमें से मुख्य रूप से वे थे जो वीवीआईपी मेहमानों के साथ आए थे। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video..

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK