India China Border dispute: चीन के साथ हुई इस झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ बैठक की है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Narwane) भी मौजूद थे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहे। बता दें कि लद्दाख (ladakh) के गलवान घाटी (galwan valley) में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प (India-china face off) में तीन भारतीय सैनिक शहीद (Indian soldiers martyr) हो गए हैं। साथ में यह भी बता दें पिछले करीब डेढ़ महीने से भारत और चीन सैनिकों के बीच लद्दाख में तनातनी चल रही है। भारत की ओर से सड़क निर्माण का काम किए जाने पर आपत्ति जताते हुए बड़ी संख्या में चीनी सैनिक यहां आ गए थे। दोनों देशों में बातचीत चल रही थी। दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की खबरें आ रही थीं और माना जा रहा था कि जल्द ही यह तनाव खत्म हो जाएगा।
Twinkle Tanwar Podcast: iWare Logistics के साथ व्यापार की नई ऊंचाइयां ...
Aaj Ka Rashifal 11 March 2025 : जानें क्या कहते हैं आपकी किस्मत ...
Punjab News: Police Arrests Bambiha Gang Member Tejinder Singh For Supplying Weapons and Drugs ...
Journalist Murder Case: सीतापुर में Dainik Jagran के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली ...