हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है अगल टी20 कप्तान, जानें कौन है कोच गंभीर की पहली पसंद

17 Jul, 2024
हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है अगल टी20 कप्तान, जानें कौन है कोच गंभीर की पहली पसंद

India New T20 Captain : रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का अलग कप्तान कौन होगा इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। बीसीसीआई में भारतीय टीम के अगले टी20 कप्तान को लेकर मत विभाजन की स्थिती बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, नए टी20 कप्तान को लेकर बीसीसीआई में बहस जारी है। कुछ का मानना है कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया था। ऐसे में उनका नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा था लेकिन अब सूर्यकुमार यादव उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि सूर्यकुमार टी20 कप्तान की रेस में छिपा रुस्तम बनकर कैसे उभरे हैं और वह शीर्ष दावेदार को कैसे पछाड़ सकते हैं। 

सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है टीम का कप्तान

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। अगर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए कप्तान नहीं बनाया जाता है तो फिर उनका टी20 का पर्मानेंट कप्तान बनना काफी मुश्किल हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो, भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर पांड्या को टी20 कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं है। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि बार-बार उनका ब्रेक लेना, लगातार चोटिल होना और तीनों फॉर्मेट ना खेलना। सूत्रों की मानें तो, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और हेड कोच गंभीर ऐसे खिलाड़ी को टी20 टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं जो 2026 टी-20 विश्व कप में भी कप्तानी कर सके। अधिकतर चोट से ग्रसित रहने पांड्या अगले दो साल बाद होने वाले टी-20 विश्व कप तक कितने मैच खेलेंगे इसका कुछ अता-पता नहीं है। 

गंभीर और अगरकर की पहली पसंद हैं सूर्यकुमार 

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर सूर्यकुमार को टी20 कप्तान बनाने के पक्ष में है। सूर्या पहले आठ टी20 मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्या ने कप्तानी की थी और भारत ने यह सीरीज जीती भी थी। अगर ऐसा होता है तो गंभीर के कोच बनने के बाद यह काफी अहम निर्णय साबित हो सकता है।

सूर्यकुमार यादव का अबतक का करियर

सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 68 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 167 की स्ट्राइक रेट के साथ 2340 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। सूर्या ने अबतक भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे। वहीं, वनडे में सूर्या ने 37 मैचों में 773 रन बनाए हैं। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK