IND vs ENG : दूसरे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराया, तिलक वर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड

26 Jan, 2025
IND vs ENG : दूसरे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराया, तिलक वर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड

IND vs ENG : भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत को 166 रनों का लक्ष्य हासिल करना था और ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने एक छोर संभालते हुए टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 

तिलक वर्मा ने बनाया रिकॉर्ड 

नवंबर 2024 से साउथ अफ्रीका दौरे से जो उनके नॉट आउट रहने का सिलसिला शुरू हुआ वो लगातार जारी है। टी20 फॉर्मेट में पिछले 22 मैचों में उन्होंने 58.91 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी ने उन्हें एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया है। वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने पूर्ण सदस्य देशों के खिलाफ टी20 मैचों में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों में नाबाद 107 और 120 रन बनाने के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्होंने 19 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी तिलक वर्मा नाबाद रहे। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना आउट हुए 318 रन बना लिए हैं। यह एक नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम था। तिलक के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा।  

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK