Apple iPhone 13 के लॉन्च होते ही इंडियन फैन्स को 'दम मारो दम' गाने की आई याद- देखें Twitter Reaction

15 Sep, 2021
google Apple iPhone 13 के लॉन्च होते ही इंडियन फैन्स को 'दम मारो दम' गाने की आई याद- देखें Twitter Reaction

Apple iPhone 13 launched: 

एपल आईफोन 13 (Apple iphone 13) के लॉन्च का इंतजार अब खत्म हो गया है। Apple iphone 13 अब लॉन्च हो चुका है। एक बार फिर से #Apple Twitter पर ट्रेंड हो रहा है। लेकिन जैसे ही इस फोन का प्रोमो रिलीज हुआ है, भारतीय जनता की नींद हराम हो गई है। इस प्रोमो में आप बॉलीवुड का गाना 'दम मारो दम' सुन सकते हैं। बॉलीवुड के इस गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया जा रहा है। वैसे कुछ यूजर्स ने इस गाने के पीछे का सच भी बताया है। 


भारतीय लोगों के बीच एपल आईफोन 13 का प्रोमो वीडियो काफी चर्चे में है। यह वीडियो ही इसकी वजह है। दरअसल इस वीडियो के प्रोमो में 'दम मारो दम' जैसा धुन सुना जा सकता है। 


फैंस को Bollywood Song Dum Maro Dum की आई याद 

फोन के साथ-साथ इस गाने की भी खूब चर्चा होने लगी है। यहां लोग आपस में ही बहस करते नजर आ रहे हैं। इसके प्रोमो के रिलीज होने के बाद लोग फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में आरडी बर्मन के पॉप्युलर गाने 'दम मारो दम' को गुनगुनाने लगे हैं। इसका रिमेक भी बनाया गया था जिसमें दीपीका पदूकोण थी। 


iPhone 13 Price in India- 

iPhone 13 की कीमत भारत में Rs. 79,900 है 128 GB variant के लिए। 


iPhone 13 Mini Price in India- 

iPhone 13 Mini की कीमत भारत में Rs. 69,900 है। 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK