Indian Idol 13: पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय और जया प्रदा नज़र आई । एक्ट्रेस रीना रॉय को कंटेस्टेंट ऋषि की आवाज़ बहुत पसंद आई। इंडियन आइडल 13 में फिलहाल टॉप- 7 कंटेस्टेंट है। जो अपनी गायकी का जादू बिखेर रहे हैं और इंडियन आइडल 13 को जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं।
View this post on Instagram
ऋषि सिंह आयोध्या से हैं। उनकी आवाज़ को काफी लोग पसंद करते हैं। ऋषि की आवाज़ उनकी गायकी को पसंद करने वालों में रीना रॉय भी जुड़ गई हैं। इंडियन आइडल 13 के ऑडिशन के समय से ही ऋषि की गायकी का जादू फैंस के सर चढ़ कर बोल रहा है। इंडियन आइडल 13 के आने वाले शो में जया प्रदा और रीना रॉय भी मौजूद होंगी। इस आने वाले शो का एक प्रोमो वीडियो आया है जिसमें दिखाया गया है कि रीना राय ने कंटेस्टेंट ऋषि सिंह के साथ सेल्फी ली और इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद अपनी फोटो उस पर अपलोड कर दी।
शो की एक अन्य वीडियो में जयाप्रदा ने फैमस “मैं नागिन तू सपेरा” गाने पर डांस किया। वहीं शो के हॉस्ट आदित्य नारायण ने बीन बजा कर उनका साथ दिया। जया प्रदा के साथ रीना राय ने भी नागिन गाने पर ठुमके लगाए। शो के जज हिमेश और विशाल भी काफी इंजॉय करते नज़र आए। इंडियन आइडल 13 के सभी कंटेस्टेंट फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं लेकिन जीत का सहरा तो किसी एक के सर ही बंधेगा।