वहीं, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह लड़खड़ाते हुए नजर आई। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 65 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 3 विकेट लिए, तो राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने भी दो-दो विकेट लेकर श्रीलंका बल्लेबाजी को पूरी तरह से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
दूसरी ओर, इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 35 रन के स्कोर पर ही ओपनर शेफाली वर्मा (5 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (2) के महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। लेकिन भारतीय टीम की उपकप्तान और दिग्गज क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने महज 25 गेंदों में छह चौके और 3 शानदार छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम इंडिया को 8.3 ओवर्स में ही जीत दर्ज करा दी।