Indo-Israel Ties: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और बीजेपी इस बार के चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। हालांकि इस बार बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनाने में समर्थ नहीं हैं क्योंकि वो बहुमत के आंकड़े से बहुत पीछे रह गई है। लेकिन अभी तक यही नजर आ रहा है कि एनडीए की सरकार बनेगी और पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसी बीच दुनियाभर से नेता उनको जीत के लिए बधाई दे रहे हैं। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है और साथ ही उम्मीद जताई है कि भारत-इजराइल के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे।