भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने धौनी और केदार जाधव की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सात विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 49.2 ओवर में सात विकेट शेष रहते हासिल कर ली। भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया।