Ingredient Lip Balm Recipes For Pink & Soft Lips: इन आसान तरीकों से बनाएं लिप बाम- Watch Video

02 Jan, 2021

Ingredient Lip Balm Recipes For Pink & Soft Lips: पारा काफी नीचे जा चुका है। मौसम में बदलाव और वातावरण में बदलाव के कारण ठंडक महसूस होने लगी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि मौसम के इस बदलाव का एहसास आपसे भी पहले किसे हो जाता है? वो है आपकी Skin! जी, आप खुद को तो सर्दियों से बचाने के लिए स्वेटर, जैकेट, कंबल जैसे ना जाने कितने ही उपाय कर लेते हैं। वैसे ही शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए तरह-तरह के पकवान भी खा लेते हैं। आप अपनी स्किन के लिए क्या करते हैं। सर्दियों का मौसम स्किन में एक रूखापन आ जाता है जो स्किन की नमी को छीन लेता है। इसके साथ ही बढ़ता प्रदूषण और काम का स्ट्रेस शामिल होता है। सर्दियों के मौसम का ऑयली खाना सोने पर सुहागा का काम करता है। इसी वजह से सर्दियों में आपको अपनी स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने की ज़रूरत होती है। केवल आपकी स्किन ही नहीं आपके होठों की स्किन अलग होती है जिसे moisturize रखने की बेहद जरुरत होती है। इसके लिए आप घर का बनाया लिप बाम इस्तेमाल कर सकते हैं। 

घी से बना लिप बाम-

आपने ये तो सुना ही होगा कि हमारी स्किन के लिए घी कितना फायदेमंद होता है। आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है और साथ आपकी स्किन के लिए भी। शायद आपने भी इस नुस्खे के बारे में  सुना होगा कि नाभी में घी लगाने से आपके होंठ मुलायम होते हैं। आप अपने होठों पर लगाने के लिए हल्दी और घी से लिप बाम बना सकती हैं। 

नारियल तेल का लिप बाम- 

नारियल का तेल भी हमारे लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। नारियल का तेल केवल बालों के लिए ही नहीं ये हमारी पूरी बॉडी के लिए अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल भी लिप बाम की तरह किया जा सकता है। 

 

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK