International Yoga Day 2020: योगा (yoga) के फायदे हर कोई जानता है। योगा से हर कोई फिट रहता है और उसके चेहरे पर चमक रहता है। बॉलीवुड (Yoga In Bollywood) के कई सितारों को भी योगा करना पसंद है। वैसे तो हमारी खराब दिनचर्या के कारण कमर दर्द की समस्या (Back Pain Problem) आम होती जा रही है. कमर दर्द से राहत पाने के लिए योग (Yoga To Get Relief From Back Pain) एक नेचुरल उपाय हो सकता है। बता दें कि 21 जून को इंटरनेशनल योगा दिवस (International Yoga Day) है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं योगा करने वाली एक्ट्रेस के बारे में। देखें वीडियो।