International Yoga Day 2021: कोरोना महामारी की जंग में योग बना हिम्मत, पढ़ें पीएम मोदी की कही कुछ खास बातें

21 Jun, 2021

International Yoga Day 2021: 

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के खास मौके पर आज सुबह 6.30 बजे देश को संबोधित किया। इस साल सातवें योग दिवस के मौके पर संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का सामना कर रहा है, तो योग ही एक उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि योग जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में निवारक एवं प्रेरक भूमिका हमेशा ही निभाता रहेगा। योग हमें तनाव से शक्ति का और नकारात्मकता से रचनात्मकता का रास्ता दिखाती है। 


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) पर M-Yoga नाम के ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत योग प्रशिक्षण के बहुत से वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में मौजूद होंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी ने ऐप के बारे में कहा कि ये आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का एक बेहतरीन उदाहरण है। 


PM नरेंद्र मोदी के संबोधन की कुछ खास बातें-


पीएम ने कहा कि “महान तमिल संत श्री तिरुवल्लुवर जी ने कहा कि अगर कोई बीमारी है तो उसकी जड़ तक जाओ, बीमारी की वजह क्या है वो पता करो, फिर उसका इलाज शुरू करो। योग यही रास्ता दिखाता है”। 


पीएम ने कहा कि “आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है।”


प्रधानमंत्री ने कहा कि “दुनिया के अधिकांश देशों के लिए योग दिवस कोई उनका सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व नहीं है। इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे। लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है।”


मोदी ने कहा कि “भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है। इसीलिए, योग में फ़िज़िकल हेल्थ के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर इतना ज़ोर दिया गया है।”


उन्होंने कहा कि “अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।”


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK