IPL 2020 RR vs KKR : IPL के 13वें सीजन का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। राजस्थान जहां 12 प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर है, वहीं, कोलकाता 12 प्वाइंट के साथ सातवें स्थान पर है। पंजाब और हैदरबाद के भी 12 प्वाइंट है, लेकिन, बेहतर रनरेट की वजह से हैदराबाद चौथे और पंजाब पांचवे स्थान पर है। इस मुकाबले में कोलकाता और राजस्थान को 2 प्वाइंट तो चाहिए हीं, साथ ही करिश्माई बड़ी जीत भी चाहिए होगी, जिससे वो रनरेट के मामले में बेहतर हो सके यानी कि प्लेऑफ के लिए आखिरी चार टीमों की तस्वीर मंगलवार मैच के बाद ही साफ हो जाएगा। बात कंडीशंस की करें, तो शाम के मैच में ड्यू अब एक बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फिल्डिंग करना पसंद कर रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
शुभमन गिल, नितीश राणा, सुनील नारेन, रिंकू सिंह, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (wk), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स
रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन और कार्तिक त्यागी