IPL 2020 RR vs KXIP Highlights: राहुल तेवतिया (31 गेंदों पर 51 रन) ने संजू सैमसन (42 रन पर 85) और स्टीव स्मिथ (27 रन पर 50 रन) की पारी के बाद एक ओवर में पांच छक्के मारे, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के सबसे अधिक चौके के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। शारजाह में 4 विकेट। इससे पहले, मयंक अग्रवाल ने अपनी पहली आईपीएल 45 गेंदों पर टन और केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली और उनकी रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 विकेट पर 223 रनों पर रोक दिया। आपको बता दें कि सैमसन के आउट होने के बाद लग रहा था कि राजस्थान मैच हार जाएगी। तभी धीमी पारी खेलने वाले राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में पांच छक्के लगा सारी कहानी बदल दी। आखिरी दो ओवरों में राजस्थान को 21 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर रॉबिन उथप्पा (9) को आउट कर दिया लेकिन उथप्पा के बाद आए जोफ्रा आर्चर ने शमी पर दो छक्के मार राजस्थान को जीत के करीब ले गए। इसी ओवर में शमी पर तेवतिया ने एक और छक्का दिया और अगली गेंद पर वह आउट हो गए। तेवतिया ने 31 गेंदों की पारी में सिर्फ सात छक्के मारे और 53 रन बनाए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम कुरैन ने चौका मार राजस्थान को जीत दिलाई। आपको बता दें कि ऐसा लग रहा था की राजस्थान रॉयल्स की हार का कारण भी तेवतिया ही बनेंगे। क्योंकि 19 गेंदों में राहुल ने एक भी बाउंड्री नहीं मारी थी। इसके बाद पंजाब की ओर से 17वां ओवर करने आए तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल और फिर मैच की कहानी पूरी तरह से बदल गई। राहुल तेवतिया ने कॉट्रेल के इस ओवर में 30 रन लिए और राजस्थान को आईपीएल इतिहास की रन चेज मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज करा दी।