IPL 2023 Match Updates: आज से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। खास बात तो यह है कि इस सीजन की शुरुआत पिछली बार के चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और 4 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ शुरू हो रहा है। जहां एक तरफ सीएसके टीम की कप्तानी आईपीएल के सबसे चहिते खिलाड़ी एमएस धोनी के हाथों में है, तो गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे है। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जाएगा।
इस मैच से पहले जहां फैंस के बीच इस मैच को लेकर उत्सुकता और उमंग देखने को मिल रही है। इसी बीच एक खबर ऐसी भी सामने आई है, जो फैंस के मूड को और भी अच्छा कर सकती है। दरअसल, Ahmedabad में गुरुवार रात काफी देर तक बारिश हुई थी। जिसके कारण दोनों ही टीमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान प्रेक्टिस नहीं कर पाईं थी।
ऐसे में कल से ही आशंका जताई जा रही थी कि इस मैच के बीच बारिश खलल डाल सकती है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को अहमदाबाद में बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि, ये बात जरूर है कि आसमान में केवल बादल छाए रह सकते है। आज के तापमान की बात करें, तो दिन का तापमान 33 डिग्री है जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं।