IPL 2023 : कोलकाता नाइट रइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होगी टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

26 Apr, 2023
IPL 2023 : कोलकाता नाइट रइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होगी टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

RCB Vs KKR Match : आईपीएल 2023 में आज यानी 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच 36वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। आरसीबी और केकेआर इस सीजन में दोबारा आमना-सामना करने के लिए तैयार है। हालांकि इससे पहले कोलकाता की टीम ने बाजी मारी थी। लगातार चार मैचों में हार से आहत कोलकाता आज के मैच में फिर एक बार पटरी पर लाने का प्रयास करेगी। आईए जानते हैं कि दोनों टीम की इस मैच में प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है। 

दो बार की चैंपियन कोलकाता की टीम अभी तक सात मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। ऐसे में केकेआर की राह काफी कठिन होने वाली है। वहीं आरसीबी की बात करें तो टीम के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस चोट के कारण सिर्फ बल्लेबाजी करने ही मैदान पर उतरते हैं। उनकी जगह टीम के पूर्व कप्तान कोहली को कप्तानी सौंपी गई है। पिछले दो मैच में कप्तानी करते हुए कोहली ने जीत हासिल की है। ऐसे में टीम को उनसे उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई है। 

मैच डिटेल्स

Match : आरसीबी VS केकेआर 

Date & Time : बुधवार, 26 अप्रैल और शाम 7.30 बजे

Venue :  एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
 
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन-नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड वीज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK