IPL 2024 Mini Auction : पैट कमिंस से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली!

18 Dec, 2023
IPL 2024 Mini Auction : पैट कमिंस से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली!

IPL 2024 Mini Auction : आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन कल यानी 19 दिसंबर को दुबई में होना है। नीलामी के लिए कुल 333 खिलाड़ियों का नाम शोर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय खिलाड़ी और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इस नीलामी में अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर ही बोली लग सकती है। इस बार कई सारे खिलाड़ी 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचसप होगा कि इनमें से कितने खिलाड़ियों पर टीमें बोली लगाती है और कितनों की उम्मीदें टूटती हैं। पिछले साल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूटा था। इस बार भी कुछ इसी तरह की उम्मीद की जा रही है। इस नीलामी में कई युवा खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं। आईए जानते हैं कि आईपीएल ऑक्शन 2024 में किन 5 खिलाड़ियों पर सबसे अधिक बोली लगाई जा सकती है। 

इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

पैट कमिंस

पैट कमिंस इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें साढ़े 15 करोड़ रुपये खरीदा था, वह उस साल के सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी बने थे। पिछले साल उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया है। उनकी कप्तानी में इस साल ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व का खिताब जीता था, जिसमें कमिंस का अहम योगदान था। उनके हाल के प्रदर्शन को देखाकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी उन्हें मोटी रकम मिल सकती है। उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने कुल 42 मुकाबले खेले हैं। इसमें कमिंस ने कुल 45 विकेट लिए हैं और 379 रन बनाए हैं। आईपीएल में 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन का है। 

ट्रेविस हेड

इस साल वनडे विश्व कप में ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को विश्व का खिताब जिताया। T20 में भी ट्रेविस विस्फोटक तरीके से खेलते हैं और यही वजह है कि वो आईपीएल के लिए बिल्कुल फिट बैठते है। ऐसे में सभी टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी और यही कारण है उनको इस ऑक्शन में बड़ी रकम मिल सकती है। आपको बता दें कि ट्रेविस हेड पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। वह पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 205 रन बनाए।

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को आईपीएल के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अच्छा अनुभव है। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई बार जीत दिलाई है। ऑक्शन से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है। कोलकाता की टीम के अलावा शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। शार्दुल टीम में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अहम योगदान देते हैं। शार्दुल निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करते हैं। ऐसे शार्दुल ठाकुर पर भी बड़ी बोली लग सकती है। उन्होंने आईपीएल में अबतक कुल 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 विकेट लिए हैं और 286 रन बनाए हैं। 

गेराल्ड कोएत्ज़ी

दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्ज़ी आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं। गेराल्ड कोएत्ज़ी इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में उन पर भी बड़ी बोली लगाई जा सकती है। RCB उन पर दांव लगा सकती है। RCB को एक गेंदबाज की तलाश है, ऐसे में RCB  गेराल्ड कोएत्ज़ी के साथ कमिंस और स्टार्क भी दांव खेल सकते हैं। बता दें कि RCB के पास इस ऑक्शन में सबसे अधिक रकम है। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अबतक सिर्फ 3 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। 

मिचेल स्टार्क 

मिचेल स्टार्क इस ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं। उन्होंने 2014 और 2015 में आईपीएल खेल है। इसके बाद वो अलग-अलग कारणों से आईपीएल से दूर रहे। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उन पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में कुल 27 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका  इकॉनमी 7 से ऊपर का रहा है। 

फ्री में कैसे देखें आईपीएल ऑक्शन? 

आईपीएल ऑक्शन 2024 को आप फ्री में अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में जियो सिनेमा का ऐप होना चाहिए। इसके बाद आप ऐप के स्पोर्ट्स कैटेगरी में जाकर आईपीएल 2024 ऑक्शन लाइव के ऑप्शन क्लिक फ्री में आईपीएल आईपीएल देख सकते हैं। 

 
 
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK