IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट जारी की गई। 10 टीमों ने कुल मिलकर 45 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और बाकी सभी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन का रास्ता दिखाया गया है। इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे कई बड़े स्टार खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मेगा ऑक्शन अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या फिर नवंबर के पहले हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है। आइए आपको उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल में सबसे अधिक बार रिटेन किया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्हें आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम द्वारा सबसे अधिक बार रिटेन किया गया है। आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2008 में 12 लाख रुपये में साइन किया था। वह इसके बाद से लगातार रिटेन होते हुए आ रहे हैं। कुल मिलाकर उन्हें आईपीएल में 17 बार रिटेन किया गया है। आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। सीएसके ने धोनी को कुल 15 बार रिटेन किया है। आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई ने 4 करोड़ रुपये में उन्हें रिटेन किया है। उन्हें अनकैप्ड प्लेयर रूल के तहत रिटेन किया गया है। बता दें कि सीएसके ने 2008 में धोनी को 6 करोड़ में रिटने किया था।
रोहित शर्मा, यानी हमारे 'हिटमैन', आईपीएल के शुरुआती दिनों से ही क्रिकेट के मैदान में धमाल मचा रहे हैं। 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा था और तब से उनकी किस्मत लगातार चमकती रही। 2013 में वो मुंबई इंडियंस से जुड़े और तब से तो मानो उनकी दूसरी घर बन गई। मुंबई को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रोहित अब तक 14 बार रिटेन हो चुके हैं, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है। आईपीएल 2025 में भी मुंबई ने उन्हें 16.3 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
सुनील नरेन का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ का रिश्ता काफी खास है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही केकेआर ने उन्हें 12 करोड़ रुपये में रिटेन करके ये साफ कर दिया है कि वो टीम के लिए कितने अहम हैं। नरेन अब तक कुल 13 बार रिटेन हो चुके हैं, जो कि उनके अनुभव और योगदान का प्रमाण है।
आईपीएल के इतिहास में कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों को 12-12 बार रिटेन किया जाना, ये किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस बार बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन करके मुंबई इंडियंस ने साबित कर दिया है कि वो टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं, पोलार्ड अब कोचिंग स्टाफ में शामिल होकर मुंबई इंडियंस के साथ अपना जुड़ाव जारी रखेंगे।