IPL 2025 : पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में जीत का इंतजार आखिरकार 31 मार्च को खत्म हुआ। मुंबई ने 31 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के असली हीर रहे रहे 23 साल के डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार, जिन्होंने डेब्यू मैच में ही लोगों का दिल जीत लिया। अश्वनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और रिकॉर्डलिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस शानदार रिकॉर्ड के बाद अब अश्वनी कुमार का पहला रिएक्शन भी सामने आया है।
"Ashwani showed us what (playing for) the MI badge means!" - HP 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 1, 2025
The left-arm pacer won the Dressing Room Best Bowler award for his 4/24 in his debut match 🙇♂🏅#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/2tEwSuHeBZ
हर खिलाड़ी का सपना होता है कि उसे अपने डेब्यू मैच में यादगार शुरुआत मिले। अश्विनी के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने अपने पहले ही मैच की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे का विकेट लेकर शानदार आगाज किया। लेकिन अश्विनी यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। मैच के बाद, प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद, अश्विनी ने बताया कि डेब्यू से पहले उन पर कितना दबाव था। उन्होंने बताया कि मैच खेलने से पहले वो कैसा महसूस कर रहे थे। कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के जीत के हीर रहे अश्विनी कुमार ने बताया कि मैच से पहले उनके ऊपर खासा प्रेशर था। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा, प्रेशर था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे शांत रखने में मदद की। मैंने आज लंच नहीं किया सिर्फ केला खाया, प्रेशर में मुझे भूख नहीं लगी। मैंने प्लान बनाया, टीम प्रबंधन की ओर से कहा गया कि यह डेब्यू मैच है इसलिए मजे करो और अपने कौशल पर ध्यान दो।'
अश्विनी ने आगे कहा कि कप्तान ने भी उनका हौसला बढ़ाया और हार्दिक भाई ने उन्हें विकेट पर गेंद डालने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि उनके गांव में हर कोई उन्हें खेलते हुए देख रहा होगा और उन्हें आज मौका मिलने की बहुत खुशी है। आईपीएल में डेब्यू करने से पहले अश्विनी कुमार ने सिर्फ चार टी-20 मैच खेले थे, साथ ही उन्होंने 2 रणजी ट्रॉफी और 4 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। वे आईपीएल के डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।