Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Playing 11 : आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जहां एक तरफ कोलकाता प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं दिल्ली का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है। दिल्ली ने 9 में से 6 मैच में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर कोलकाता 9 में से सिर्फ 3 ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल 7वें स्थान पर है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दिल्ली की पिछली गेंदबाजी थोड़ी कमजोर रही थी, तो कोलकाता के खिलाफ अक्षर पटेल की टीम एक बदलाव कर सकती है। ऐसी संभावना है कि दुश्मंथा चमीरा की जगह टी नटराजन को मौका मिल सकता है। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने पहले बैटिंग की थी और मोहित शर्मा की जगह आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया था। कोलकाता के खिलाफ भी इन दोनों को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अच्छी खबर ये है कि फाफ डु प्लेसी पिछले मैच में वापस आ गए थे और इस मैच में भी खेल सकते हैं।
कोलकाता के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी पिछले मैच में कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, कप्तान रहाणे शायद इस क्षेत्र में कोई बदलाव न करें। दिल्ली के मैदान को ध्यान में रखते हुए, रहाणे एक बार फिर क्विंटन डिकॉक को मौका दे सकते हैं। उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को बाहर किया जा सकता है, जो कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। दिल्ली के स्टेडियम के हालात को देखते हुए डिकॉक टीम के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसी, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, मोहित शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन।
कोलकाता नाइट राइ़डर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पावेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।