GT vs PBKS Playing 11 : आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़ी मैदान यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। यह गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल की टीम गुजरात होम ग्राउंड का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। हालांकि, पंजाब का पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था। ऐसे में उनपर जीत का दबाव ज्यादा होगा। वहीं, गुजरात की टीम भी पिछले साल कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
श्रेयस अय्यर, जिन्होंने पिछले सीजन में केकेआर को खिताब दिलाया, अब पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। अय्यर आईपीएल में सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल तक पहुंचाया था। अब उनके सामने पंजाब को 18 साल बाद आईपीएल खिताब दिलाने की चुनौती है। पंजाब की टीम कई बार खिताब के करीब आकर भी जीत नहीं पाई है। पिछले चार सालों में भी टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है।
आज के मुकाबले में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच जंग देखने को मिलेगी। दोनों हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे। दोनों ही बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अय्यर ने टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक 243 रन बनाए थे, वहीं गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में शतक ठोका था और आगे भी शानदार बल्लेबाजी की थी। अब देखना ये है कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।
दोनों टीमों का अब तक आईपीएल में कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें गुजरात टाइटंस की टीम को तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि पंजाब सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पंजाब के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी है।
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोश बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज।
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल।