IPL 2025, GT vs RR Playing 11 : आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला आज यानी 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। गुजरात की टीम जीत की हैट्रिक लगाकर इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। वहीं, संजू सैमसन के बतौर कप्तान लौटने के बाद राजस्थान रॉयल्स काफी मजबूत नजर आ रही है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को उसके घर में हराया था। वहीं गुजरात ने हैदराबाद को उसके घर में मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
पिछले मुकाबले में राजस्थान का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में शानदार रहा था। यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने मिलकर टीम को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी। तीसरे नंबर पर उतरे रियान पराग ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि, नीतीश राणा पिछले मैच में नहीं चल पाए थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अर्धशतक जमाया था, इसलिए उनका खेलना तय है। शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें किसी भी हाल में बाहर नहीं करना चाहेगी। ऐसे में बेहद कम संभावना है कि राजस्थान अपनी बैटिंग लाइनअप में कोई बदलाव करे।
अपने घर में खेलते हुए गुजरात की टीम हारना नहीं चाहेगी। पिछले मुकाबले में शुभमन गिल (61 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (49 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। सुंदर ने गुजरात के लिए डेब्यू करते हुए ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। शेरफाने रदरफोर्ड ने भी अंत में तेज पारी खेलकर जीत दिलाई थी। गेंदबाजी में गुजरात एक बदलाव कर सकती है, ईशांत शर्मा की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को मौका मिल सकता है।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, आकाश मढवाल, संजीप शर्मा।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, कुलवंत खेजरोलिया, प्रसिद्ध कृष्णा।