RR vs KKR : आईपीएल 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें जीत की पटरी पर लौटने पर टिकी होंगी। केकेआर को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार मिली थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को हराया था। दोनों ही टीमें पिछले मैच में की गई गलतियां को सुधारना चाहेंगी और अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस मुकाबले में कैसी हो सकती है।
सनराइजर्स के तूफानी बल्लेबाजों के सामने राजस्थान के गेंदबाज बेदम नजर आए थे, इसलिए कप्तान रियान पराग गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं। टीम में इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हैं, लेकिन पिछले मैच में उनकी खूब पिटाई हुई थी। आर्चर ने चार ओवरों में 76 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। आर्चर को इस मैच में बाहर बैठाया जा सकता है। उनकी जगह आकाश मढवाल या दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेन मफाका को मौका मिल सकता है। वहीं, कोलकाता की बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी रही थी। क्विंटन डीकॉक भले ही नहीं चले, लेकिन उनका खेलना लगभग तय है। कप्तान रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। केकेआर की असली चिंता गेंदबाजी है। इस विभाग में टीम बदलाव कर सकती है। स्पेंसर जॉनसन की जगह एनरिक नॉर्खियो को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। नॉर्खियो एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और टीम को मजबूती दे सकते हैं।
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। दोनों ही टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला है। दोनों ही टीमें पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आक्रामकता नहीं दिखा पाई। अब देखना ये है कि दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, क्वेन मफाका, वानिंदु हसारंगा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।