LSG vs CSK Playing 11 : आईपीएल 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 14 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। चेन्नई का अबतक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम ने 6 मैच में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है। वहीं लखनऊ ने 6 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं। सीएसके ने लगातार 5 मैच में हार का सामना किया है। ऐसे में टीम के लिए यह मैच जीतना जरूरी हो गया है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में लखनऊ और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मैच अपने नाम किए हैं, जबकि चेन्नई सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज कर पाई है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में लखनऊ का पलड़ा भारी है।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां रन चेज करना आसान होता है, इसलिए टॉस जीतने वाले कप्तान की कोशिश पहले गेंदबाजी करने की होनी चाहिए। पहली पारी में अगर कोई टीम 220 से ज्यादा रन बना लेती है, तो उसे एक अच्छा स्कोर माना जा सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश दीप, डेविड मिलर, आवेश खान, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, दिग्वेश सिंह, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर,निकोलस पूरन।
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान) , एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्निन, मथिशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी।