LSG vs GT Playing 11 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज यानी 12 अप्रैल को दो मुकाबले खेल जाने हैं। दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और ऐसे में दोनों टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। लखनऊ की टीम ने मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले हैं और 3 पर कब्जा जमाया है। दूसरी ओर गुजरात ने 5 में से 4 में जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा है। गुजरात ने 4 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ को सिर्फ एक जीत मिली है। इससे साफ है कि ऐतिहासिक रूप से गुजरात का पलड़ा भारी रहा है।
इकाना स्टेडियम में अब तक 16 आईपीएल मैच हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पहले बैटिंग करने वाली और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने लगभग बराबर जीत हासिल की है। पहले बैटिंग करने वालों ने 8 बार और चेज करने वालों ने 7 बार। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 235/6 है, जबकि सबसे कम स्कोर 108 रन रहा है। इस सीजन की बात करें, तो पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार दिख रही है। पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है, लेकिन इस बार पिच और मैदान की बाहरी घास ज्यादा रन बनाने में मदद कर रही है।
लखनऊ सुपर जाएंट्सः मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश शान, दिग्वेश राठी।
गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।