IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली का दौर जारी है। इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है। नीलामी की प्रक्रिया 24 और 25 नवंबर दो दिन चलेगी। नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ी की बोली लगाई गई है। इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। उनके बाद इस नीलामी में श्रेयस अय्यर का नाम है, उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लग रही हैं वहीं कुछ ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं भी हैं जो अनसोल्ड रहे हैं। इसी लिस्ट में बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का नाम भी शामिल है।
देवदत्त पडिक्कल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। उन्होंने नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन पहले राउंड में ही उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका। पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा रहे देवदत्त को मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था। इससे पहले, वह बैंगलोर और राजस्थान के लिए भी खेल चुके हैं। यह खबर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक है। देवदत्त पडिक्कल को एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाता है और उम्मीद थी कि वह किसी न किसी टीम से जुड़ेंगे।
देवदत्त पडिक्कल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए। पिछले सीजन में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए महज 7 मैचों में 38 रन बनाए थे। खराब फॉर्म और 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस शायद कई टीमों को रास नहीं आया होगा। बता दें कि पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था। अपने पूरे आईपीएल करियर में पडिक्कल ने 64 मैचों में एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने कुल 1,559 रन बनाए हैं।