MI vs LSG Playing 11 : आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 27 अप्रैल को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान पर मुंबई ने अपने पिछले दोनों मैच में दमदार जीत हासिल की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ के खिलाफ फिर एक बार टीम कमाल करेगी। दोनों ही टीमों ने 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। मुंबई पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद है जबकि लखनऊ छठे स्थान पर है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
लखनऊ के लिए कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, उन्होंने नौ मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं। मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी असली परीक्षा होगी। भले ही लखनऊ के पास गेंदबाजी में बड़े नाम न हों, लेकिन उनके गेंदबाजों ने परिस्थितियों के अनुसार अच्छी गेंदबाजी कर टीम के अभियान में अहम योगदान दिया है। शार्दुल ठाकुर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं और घरेलू खिलाड़ी होने के नाते उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है।
रोहित शर्मा ने चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी लय में वापसी कर ली है, जो अब विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। मुंबई इंडियंस ने सही समय पर फॉर्म पकड़ी है और लगातार चार मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति बना ली है। अब टीम इस विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी।