PBKS vs RR Playing 11 : इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी 5 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है। यहां हम पंजाब और राजस्थान के मुकाबले की बात कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लानपुर में खेला जाना है। पंजाब की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। पंजाब अंकतालिका में टॉप पर है जबकि राजस्थान के पिछले तीनों मुकाबलों में रियान पराग ने कप्तानी की थी लेकिन अब टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की वापसी होने वाली है। उनके आने से टीम में एक नया जोश आएगा। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मुल्लांपुर की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबर मौका देती है। हालांकि, ऐसा देखा गया है कि जो टीमें पहले बल्लेबाजी करती हैं, वे अक्सर यहां बड़ा स्कोर खड़ा करती हैं। शुरुआत में गेंद नई होने पर तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी स्विंग भी मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, पिच बल्लेबाजों के लिए और आसान होती जाती है, और यहाँ कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है। मतलब, दूसरी पारी में रन आसानी से बन सकते हैं।
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पंजाब की टीम ने 12 बार जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि राजस्थान का पलड़ा इस मुकाबले में भारी है। बता दें कि मुल्लांपुर भले ही पंजाब का होमग्राउंड है, लेकिन उन्हें यहां पांच मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत मिली है।
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।