RCB vs DC Playing 11 : आईपीएल 2025 में रविवार यानी 27 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाने है। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही है। दिल्ली ने 8 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, आरसीबी ने 9 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबलों में अक्सर रोमांच देखने को मिलता है। अब तक दोनों टीमें 32 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 12 मुकाबले जीतने में सफल रही है। वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस आंकड़े से पता चलता है कि हेड-टू-हेड में आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी है।
आज के मैच में भी दिल्ली की पिच पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। आमतौर पर यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है, जहां गेंदबाजों को ज्यादा सहायता नहीं मिलती। गेंदबाज यहाँ रन बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं। इस सीजन में अब तक खेले गए दो मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 197 रन रहा है, जो बताता है कि बल्लेबाजी कितनी आसान रही है। हालांकि, माना जाता है कि बीच के ओवरों में पिच थोड़ी धीमी हो सकती है और गेंदबाजों को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन इस सीजन में ऐसा देखने को नहीं मिला है। इसलिए, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।