RCB vs GT : आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आज यानी 2 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी लगातार 2 मैच जीत चुकी है और ऐसे में टीम की नजरें हैट्रिक पर टिकी होंगी। दूसरी ओर गुजरात की पूरी कोशिश होगी की जीत की लय को बरकरार रखे। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में बेंगलुरु और गुजरात की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं, ऐसे में कम ही संभावना है कि बेंगलुरु विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करे। पिछले मैच में फिल साल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए थे, जबकि पाटीदार ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की तेज पारी खेली थी। चेन्नई के खिलाफ पाटीदार ने भी हाफ-सेंचुरी बनाई थी, इसलिए टीम अपने घरेलू मैदान पर बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
इस बात की संभावना काफी कम है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करें। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने तेज गेंदबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया था, लेकिन वह कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी में 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। ऐसे में, गुजरात आज के मैच में महिपाल लोमरोर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आजमा सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।