RCB vs PBKS Playing 11 : आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन में आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराते हुए मैच अपने नाम कर लिया था। अब देखना ये है कि पंजाब फिर एक बार जीत दर्ज कर पाएगी या आरसीबी अपनी पिछली हार का बदला लेगी। पंजाब ने जहां अब तक 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है तो आरसीबी ने 7 में से 4 मैच में जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग कैसी हो सकती है।
मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जिससे खिलाड़ी खुलकर चौके और छक्के लगाते हैं। गेंदबाजों को इस मैदान पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि इस पिच पर अक्सर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों के लिए रोमांचक मुकाबला पेश करते हैं।
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अब तक 34 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 18 और आरसीबी ने 16 मैच जीते हैं। इस आंकड़े से पता चलता है कि पंजाब का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। गौरतलब है कि अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को उनके ही घर में हराया था। ऐसे में आरसीबी आज उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिल साल्ट, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा,यश दयाल, जोश हेजलवुड, देवदत्त पडिक्कल।
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को जानसन, सूर्यांश शेडगे।