IPL 2025, RR vs LSG Playing 11 : आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। संजू सैमसन की कप्तानी में इस सीजन राजस्थान की टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पिछले मुकाबले में उन्हें आरसीबी के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस सीजन में यह इस मैदान पर उनका दूसरा मैच है और उनके सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती है। ऐसे में राजस्थान घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी और अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी।
आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको हैरान करने वाले मयंक यादव अब पूरी तरह से फिट हैं और उनका खेलना लगभग तय है। अब देखना यह है कि कप्तान ऋषभ पंत उनकी वापसी के लिए किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हैं। माना जा रहा है कि आकाशदीप, जिन्होंने पिछले दो मैचों में कोई विकेट नहीं लिया है, उनकी जगह मयंक को मौका मिल सकता है। टीम में बाकी कोई और बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मयंक की वापसी से टीम की गेंदबाजी कितनी मजबूत होती है।
आईपीएल इतिहास में लखनऊ और राजस्थान के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इस दौरान लखनऊ ने सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान रॉयल्स चार बार मैच अपने नाम कर चुकी है। लखनऊ के लिए ये आकड़े काफी खराब हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मैच में राजस्थान का पलड़ा भारी है।
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, मयंक यादव, आवेश खान।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदू हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल।