IPL 2025 Opening Ceremony : आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से होने जा रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होगी। पिछले सीजन से हटकर इस बार 13 स्थानों पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इससे पहले किसी भी सीजन के दौरान इस तरह की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की गई। ओपनिंग सेरेमनी में बालीवुड के कई बड़े दिग्गज सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।
Behold! The King of Bollywood has arrived! 👑
The one and only Pathaan—Shah Rukh Khan—is here to set the #TATAIPL 18 Opening Ceremony stage on fire and conquer hearts with his unstoppable charisma! 🔥✨
18 glorious years of IPL deserves a celebration fit for a king—brace… pic.twitter.com/FHzUVERZkt
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
When it’s 18 years of IPL, it calls for a dazzling celebration like never before! 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
Who better than the sensational Disha Patani to set the stage ablaze? 💃
Don’t miss the electrifying Opening Ceremony of the #TATAIPL 18! 🤩 @DishPatani pic.twitter.com/3TeHjOdz67
आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 6 बजे होने जा रही है। कोलकाता 2015 के बाद पहली बार आईपीएल के उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेगा। आईपीएल के नियमों के अनुसार, मौजूदा चैंपियन का घरेलू मैदान भव्य उद्घाटन समारोह, टूर्नामेंट के पहले मैच और अगले सीजन के फाइनल की मेजबानी करता है। इसी नियम के अनुसार, ईडन गार्डन्स 25 मई को फाइनल मैच का आयोजन भी करेगा। ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान, दिशा पटानी, श्रेया घोषाल, करण औजला, अरिजीत सिंह, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे परफॉर्म करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, ओपनिंग सेरेमनी में डांस, लाइव संगीत और लेजर शो के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की कला और संस्कृति दिखाने के लिए विशेष कार्यक्रम होगा। इस दौरान प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी।
आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स खेल और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर मैच का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, जियोसिनेमा एप पर भी शाम 6 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
केकेआर : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा