IPL 2025, SRH vs MI Playing 11 : आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज यानी 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हैदराबाद ने 7 में से सिर्फ 2 मैच में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है जबकि मुंबई ने 8 में से 4 मैच में जीत दर्ज की है। मुंबई पॉइंट्स टेबल मे छठे स्थान पर है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुंबई ने 14 और हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज हेड की फॉर्म चिंता का विषय है, उनसे टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि इस मैच में हार उनकी प्लेऑफ की राह मुश्किल कर सकती है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के पास अपने घरेलू मैदान से बाहर लय बरकरार रखने का यह अच्छा मौका है, जिसके बाद रविवार को उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स का सामना करना है।
पिच इस मैच में भी महत्वपूर्ण रहने वाली है। अगर हैदराबाद एक और सपाट विकेट बनाता है, तो यह सनराइजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिससे उनके मजबूत बल्लेबाजी क्रम को जीत दर्ज करने का अच्छा अवसर मिलेगा। हालांकि, अगर पिच धीमी होती है, तो मुंबई इंडियंस का शानदार गेंदबाजी आक्रमण और उनके फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हावी हो सकते हैं। इस सीजन में पहले ही आठ पारियों में 240 से अधिक के चार स्कोर बन चुके हैं, इसलिए इस मैच में भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। मौसम की बात करें तो, गर्म दिन के बाद शाम भी गर्म रहेगी और हैदराबाद में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा