MS Dhoni Captain : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल की सर्वकालिक महान टीम का कप्तान चुना गया है। दरअसल, इस टीम का चयन 2008 में शुरू की गई दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग की सफलता का जश्न मनाने के लिए किया गया है। 20 फरवरी को आईपीएल की पहली नीलामी के 16 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और करीब 70 पत्रकारों की मदद से आईपीएल के इतिहास की सर्वकालिक महान टीम बनाई है, जिसका कप्तान धोनी को बनाया गया है।
इस टीम के चयन पैनल में वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी और डेल स्टेन जैसे कई पूर्व क्रिकेटर शामिल थे। इस पैनल ने जो टीम बनाई है उसमें भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक डेविड वॉर्नर को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है जबकि क्रिस गेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना गया है। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव और धोनी को दी गई है। 15 सदस्यीय टीम में तीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और कीरोन पोलार्ड हैं जबकि राशिद खान, सुनील नरेन और युजवेंद्र चहल को स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि धोनी को टीम का कप्तान सहमति से चुना गया है। धोनी में कप्तानी के नेचुरल गुण हैं और वह मैदान के अंदर और बाहर सभी परेशानियों से अच्छे से निपटते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।