iQOO 12 Camera Review in Hindi : iQOO ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO 12 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। भारत में यह हैंडसेट दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल आज यानी 14 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 30 प्रतिशत बेहतर सीपीयू परफोर्मेंस के साथ लाया गया है। 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। इतना ही नहीं डिस्प्ले में Wet Touch technology का इस्तेमाल किया गया है। आपने देखा होगा कि गीले हाथ होने पर फोन डिस्प्ले का टच ठीक से काम नहीं करता है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं होगा। इस स्मार्टफोन को IP64 रेटिंग दी गई है।
सबसे ज्यादा iQOO 12 के कैमरे की बात हो रही है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं जिसका कैमरा दमदार हो, तो iQOO 12 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 50 MP का प्राइमरी शूटर है, जो f/1.3 aperture के साथ दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एक 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हैं, जो f/2.67 Aperture के साथ दिया गया है। 64 MP का 3x periscope telephoto lens है, जो f/2.57 Aperture के साथ आता है। iQOO 12 स्मार्टफोन के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।