iQOO Neo 9 Pro Review : आइकू ने भारत में अपना iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से चर्चाएं हो रही थी। iQOO Neo 9 Pro में आपको धांसू प्रोसेसर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है। आईक्यू नियो 9 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रखी गई है जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये है।
iQOO Neo 9 Pro में .78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक हो सकता है। इस फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट दिया गया है।