Iran Israel War: दुनियाभर में इस समय जंग का माहौल बना हुआ है। हमास और इजरायल के बीच बीते कई महीनों से लगातार जंग जारी है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा चुके हैं। ईरान में हमास की प्रमुख हानिया की हत्या के बाद से ही यह जंग और गंभीर हो चुकी है। इसी के साथ जंग में ईरान की एंट्री भी हो सकती है क्योंकि हत्या का सीधा आरोप इजरायल के ऊपर लग रहा है। इस घटना के बाद से इजरायल और ईरान की सीधे तौर पर जंग होने की संभावना बढ़ गई है। लेकिन इसी बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है और मिडिल ईस्ट में अपने अतिरिक्त लड़ाकू जेट और नौसेना के युद्धपोत तैनात किए हैं।